एमपी राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड करें – समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची

मध्य प्रदेश सरकार अपने नागरिको को विभिन्न योजनाओं के तहत खाद्य सुरक्षा प्रदान करता है, जिसमे से एक राशन कार्ड पात्रता पर्ची है. इस पर्ची के मदद से किसी भी राशन विवरण केंद्र पर जाकर अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकते है. सरकार राशन विवरण करने के लिए पात्रता ऑनलाइन उपलब्ध कर रही है, ताकि लोगो को राशन कार्ड पात्रता पर्ची प्राप्त करने में परेशानी न हो.

एक बार पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के बाद राशन सम्बंधित चल रहे योजनाओ का लाभ आप उचित समय के अनुसार प्राप्त कर सकते है. यदि आपके पास एमपी राशन कार्ड पात्रता पर्ची नही है, तो निचे बताए गए तरीको के मदद से डाउनलोड करे और इससे जुड़े योजनाओं का लाभ प्राप्त करे.

समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची डाउनलोड कैसे करे?

स्टेट 1: ऑनलाइन समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची यानि एमपी राशन कार्ड पर्ची डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://rationmitra.nic.in/default.aspx को ओपन करे.

स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट से निचे आए और वर्तमान लाभार्थी परिवार के सेक्शन में से पात्रता पर्ची डाउनलोड करें (वर्तमान माह मे जारी) पर क्लिक करे.

Patrata parchi MP Download

स्टेप 3: इसके बाद एक पेज ओपन होगा, यहाँ अपना Family ID, Member ID, Mobile No, Adhar No, काप्त्चा कोड दर्ज कर परिवार की पात्रता पर्ची सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे पर क्लिक करे.

स्टेप 4: अब आपके परिवार से जुड़े एमपी पात्रता पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगा, इस पेज से डाउनलोड पर क्लिक कर अपना पात्रता पर्ची डाउनलोड करे.

Note: एमपी राशन कार्ड पात्रता पर्ची ऑनलाइन या अपने नजदीकी राशन दुकान से प्राप्त कर सकते हैं. यदि पात्रता पर्ची प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है, तो संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

नवीन एमपी राशन कार्ड पात्रता पर्ची कैसे चेक करे

स्टेप 1: नए बने पात्रता पर्ची को चेक करने के लिए पहले फूड सिक्यूरिटी पोर्टल अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.

स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट से राईट साइड दिए थ्री डॉट लिंक पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद “नवीन प्रारूप में पात्रता पर्ची” पर क्लिक करे.

Nawin Patrata Prarup

स्टेप 3: अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, इस पेज से 1-Reports से परिवार विवरण को सेलेक्ट करे.

स्टेप 4: इसके बाद खाली बॉक्स में अपना फॅमिली आईडी डाले तथा काप्त्चा कोड दर्ज कर “Search” पर क्लिक करे. क्लिक करते ही नए पात्रता पर्ची का पूरा विवरण स्क्रीन पर आ जाएगा.

एमपी राशन कार्ड पात्रता पर्ची के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

मध्यप्रदेश राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के लिए कुछ आवश्यक जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है.

  • फॅमिली आईडी
  • मेम्बर आईडी
  • समग्र आईडी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • तथा समग्र आईडी से जुड़े आधार कार्ड नंबर
  • इन सब के अलावे केवल फॅमिली आईडी से एमपी राशन कार्ड पात्रता पर्ची चेक कर सकते है.

एमपी राशन कार्ड पात्रता पर्ची के फायदे एवं उद्देश्य

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदान राशन कार्ड पात्रता पर्ची के निम्नलिखित फायदे है.

  • इस पर्ची के मदद से सरकारी राशन दुकानों से गेहूं, चावल, चीनी, और नमक जैसी वस्तुओं को सब्सिडी पर खरीद सकते है.
  • यह पर्ची गरीब परिवारों को भोजन की सुरक्षा प्रदान करता है और उनकी स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करता है.
  • राशन कार्ड पात्रता पर्ची भोजन प्रदान करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सम्बंधित सुरक्षा भी प्रदान करता है. अर्थात, स्वास्थ्य से जुड़े योजनाओं का भी लाभ उठा सकते है.
  • यह एक प्रकार का दस्तावेज है, जिसका उपयोग सरकारी एवं प्राइवेट कामो के लिए कर सकते है.

पात्रता पर्ची का उद्देश्य:

  • इस पर्ची का उद्देश्य पात्र परिवारों को राशन कार्ड प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है.
  • पात्रता पर्ची यह निर्धारित करने में मदद करता है कि राशन प्राप्त करने के लिए कौन पात्र है.
  • राशन वितरण में हो रहे धोखाधड़ी को रोकने एवं लोगो को सरलता से राशन प्रदान करने में मदद करता है.

सम्बंधित पोस्ट:

समग्र आईडी प्रोफाइल अपडेटआधार डी-लिंक के लिए अनुरोध
समग्र आईडी प्रिंट और चेक करेSamagra ID Registration
आधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक करेसमग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ देखे
समग्र आईडी से सदस्य हटाएSamagra eKYC
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन: SSSM IDSamagra ID Download

Leave a Comment