Samagra ID Adhaar Delink – आधार डी-लिंक के लिए अनुरोध कैसे करे

समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कराना मौजूदा समय में बेहद आवश्यक है. क्योंकि, सरकार आधार लिंक होने पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान करती है. यदि आपके समग्र आईडी में किसी और के आधार कार्ड लिंक है या किसी अन्य के समग्र आईडी में आपका आधार लिंक है, तो भी योजनाओं का लाभ प्राप्त नही कर सकते है. इसलिए, अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन समग्र आईडी आधार डी-लिंक कर सकते है.

एक बार आधार डी-लिंक होने के बाद eKYC के माध्यम से अपना आधार कार्ड समग्र आईडी से लिंक कर सकते है. यदि आपको Samagra ID Adhaar Delink करने की प्रक्रिया नही पता है, तो परेशान न हो. क्योंकि, निचे आधार डी-लिंक करने की पूरी जानकारी उपलब्ध किया गया है.

आधार डी-लिंक हाइलाइट्स

पोस्टSamagra ID Adhaar Delink – समग्र कार्ड आधार डीलिंक या
समग्र आईडी गलत e-KYC सुधारे
पोर्टल का नामSamagra ID
प्रक्रियाऑनलाइन
मोबाइल नंबरआवश्यक है
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in

समग्र आईडी से आधार कैसे हटाए

यदि आपके समग्र आईडी पर गलत KYC हुआ है, तो अधिकारिक वेबसाइट पर दो विकल्प मिलते है, जिससे अपने आधार कार्ड को डी-लिंक कर सकते है.

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल या सिस्टम से अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ को ओपन करे.

स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट से “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” के सेक्शन में आए और आधार डी-लिंक के लिए अनुरोध करें के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 3: इन दोनों में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करे, जैसे “आवेदक की समग्र आईडी से अन्य व्यक्ति के दर्ज आधार को हटाने हेतु अनुरोध” को हमने सेलेक्ट किया है.

स्टेप 4: क्लिक करने के बाद अपना समग्र आईडी दर्ज करे, जिससे आधार डी-लिंक करना है. तथा उसी आईडी से लिंक मोबाइल नंबर भी दर्ज कर “ओटीपी भेजे” के विकल्प पर सिक्क करे.

स्टेप 5: मोबाइल पर प्राप्त OPT को दर्ज कर अकाउंट को वेरीफाई कराए. अब आपके समग्र आईडी से जुड़े सभी जानकारी दिखाई देगा.

स्टेप 6: यहाँ से आधार कार्ड हटाने के लिए अनुरोध भेजे पर क्लिक करे. कुछ समय बाद Success का मैसेज भी आयेगा.

आधार डी-लिंक से सम्बंधित संपर्क विवरण

समग्र आईडी से आधार कार्ड हटाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो, या आधार डी-लिंक नही हो रहा हो, तो इस एड्रेस या टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है.

ईमेल आईडीmd.samagra@mp.gov.in
ऑफिसियल ईमेलsamagra.support@mp.gov.in
Helpline No0755- 2700800
संपर्क एड्रेसस्टेट आई.टी. सेंटर, 47-ए, अरेरा हिल्स, भोपाल -460211, मध्य प्रदेश

Aadhar Delink से जुड़े FAQs

Q. समग्र आईडी से आधार हटाने के लिए क्या आवश्यक है?

ऑनलाइन समग्र आईडी से आधार हटाने के लिए समग्र आईडी नंबर और मोबाइल नंबर आवश्यक है. क्योंकि, मोबाइल पर प्राप्त OTP को वेरीफाई कर के ही आधार हटा सकते है.

Q. ऑनलाइन आधार डी-लिंक कैसे करे?

ऑनलाइन आधार डी लिंक करने के लिए सबसे पहले https://samagra.gov.in/ पर जाए और आधार डी-लिंक के लिए अनुरोध करें पर क्लिक कर समग्र आईडी नंबर, मोबाइल नंबर और कात्प्चा कोड दर्ज कर OTP भेजे पर क्लिक करे. अब OTP को वेरीफाई कर आधार को डी-लिंक करे.

Q. क्या जन सेवा केंद्र से आधार डी-लिंक कर सकते है?

हाँ, जन सेवा केंद्र से भी आधार डी लिंक कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको केंद्र पर आधार कार्ड, समग्र आईडी और मोबाइल नंबर साथ ले जाना होगा, ताकि अधिकारी आधार कार्ड को हटा कर kyc कर सके.

समग्र आईडी प्रिंटसमग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट
आधार डी-लिंक के लिए अनुरोध करेआधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक करे
समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ देखेसमग्र आईडी से सदस्य हटाए
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशनSamagra eKYC कैसे करें

Leave a Comment