Samagra ID Download कैसे करे – डाउनलोड करने की आसान तरीका जाने

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लोगो के सुविधा के लिए समग्र पोर्टल की शुरुआत की गई है, ताकि वे अपनी सुविधा अनुसार समग्र आईडी के लिए घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सके. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद “बहुजन हिताय बहुजन सुखाय” नियम के अनुसार राज्य के प्रत्येक नागरिक को समग्र आईडी प्रदान किया जाता है. इस आईडी के मदद से मध्य प्रदेश में चल रही सभी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है. तथा इसका उपयोग एक विशेष पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते है.

एमपी समग्र आईडी दो प्रकार से उपलब्ध किया जाता है. पहला परिवार समग्र आईडी जो पुरे परिवार को प्रदान किया जाता है, इस आईडी की संख्या 8 होती है. तथा दूसरा सदस्य परिवार आईडी जो पुरे परिवार के सदस्यों को प्रादान की जाती है, जिसकी संख्या 9 होती है. लेकिन बहुत से लोगो को रजिस्ट्रेशन के बाद समग्र आईडी जल्दी नही मिलता है. इसलिए, इस पोस्ट में Samagra ID Download करने के बारे में चर्चा करेंगे कि कैसे घर बैठे ऑनलाइन समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते है.

Samgra ID Download हाइलाइट्स

पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल, मध्यप्रदेश
लेख का नामSamagra ID Download कैसे करें
राज्यमध्यप्रदेश
लाभार्थीराज्य के सभी लोग
उद्देश्यसमग्र आईडी डाउनलोड करना 
डाउनलोड बायमोबाइल नंबर
नाम से
Family ID से, etc.
प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in
डाउनलोड लिंकक्लिक करे
हेल्पलाइन नंबर0755-2700800

Samagra ID Download करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

समग्र आईडी ऑनलाइन डाउनलोड करने या प्रिंट करने के लिए आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स एवं कुछ जानकारी होने चाहिए. इसके अलावे कुछ कुछ दिशा निर्देश भी है जिन्हें फॉलो करना अनिवार्य है.

  • समग्र परिवार आईडी है, तो डाक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते है.
  • सदस्य समग्र आईडी नंबर से भी डाउनलोड कर सकते है.
  • इसके अलावे, समग्र आईडी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाई’ के सिद्धांत पर समग्र आईडी (sssm id) काम काम करता है.
  • समग्र आईडी डाउनलोड करना बिलकुल निः शुल्क प्रक्रिया है.
  • अगर आपका नाम सूची में नहीं है, तो आप उसी कार्यालय से अपना समग्र आईडी निशुल्क प्राप्त सकते है. 

Note: यदि उपरोक्त डाक्यूमेंट्स में कोई भी नही है, तो अपने नाम का उपयोग कर समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते है. या अपने नजदीकी ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत कार्यालय से भी समग्र आईडी निकाल सकते है.

अपना समग्र आईडी डाउनलोड करने की प्रक्रिया

अधिकारिक समग्र पोर्टल से Samagra ID डाउनलोड करने बेहद कम समय में कर सकते है. इस पोर्टल पर तीन प्रकार से समग्र आईडी निकाल सकते है. जो इस प्रकार है:

  • Samagra ID By Name
  • Samagra ID By Family ID
  • Samagra ID By Mobile Number

निचे तीनों प्रक्रिया से समग्र आईडी डाउनलोड करने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप देखेंगे. तथा इससे सदस्य एवं परिवार समग्र आईडी डाउनलोड करेंगे.

Samagra ID Download By Name – नाम से समग्र ID डाउनलोड कैसे करे

  • नाम से समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम से “समग्र आईडी जाने” के सेक्शन में जाए और समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी के विकल्प पर क्लिक करे.
samagra id download online
samagra id download online kare
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म दिखाई देगा. इस फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी डाले. जैसे; जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, नाम आदि.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Samagra ID name से सर्च करने हेतु अपना नाम एवं जानकारी दर्ज कर खोजे बटन पर क्लिक करे.
  • खोजे बटन पर क्लिक करने के बाद आपके नाम से जुड़े समग्र आईडी स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस पेज पर आपका नाम, पिता का नाम, परिवार समग्र आईडी, सदस्य आईडी, जन्म थिति आदि जैसे जानकारी दिखाई देगा.
  • अब समग्र आईडी को डाउनलोड करने के लिए प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर नाम से Samagra ID Download करे.

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी डाउनलोड

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए पहले समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ को ओपन करे.
  • अब “समग्र आईडी जाने” के सेक्शन में जाए.
  • इसके बाद “मोबाइल नंबर से” के विकल्प पर क्लिक करे.
Mobile number download samagra id
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर कुछ जानकारी माँगा जाएगा, उसे दर्ज करे.
  • पहले सदस्य का मोबाइल नंबर, अपना आयु वर्ग (जैसे 20-25 या 25-30) और सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर डाले.
  • सभी जानकारी डालने के बाद काप्त्चा कोड डाले और “देखे” के विकल्प पर क्लिक करे.
Mobile number se samagra id download
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर समग्र आईडी ओपन हो जाएगा. इस समग्र आईडी को पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है.

फैमली आईडी से समग्र आईडी डाउनलोड

  • ऑनलाइन Samagra ID By Family ID से डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाए.
  • इसके बाद “समग्र आईडी जाने” के सेक्शन में जाए.
  • अब उस सेक्शन में से “सदस्य आईडी से समग्र आईडी जानें” पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना परिवार आईडी डाले तथा काप्त्चा कोड दर्ज कर देखे पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही समग्र आईडी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे प्रिंट पर क्लिक कर समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते है.

समग्र परिवार एवं सदस्य जाने

यदि आपके परिवार में किसी व्यक्ति का नाम से समग्र आईडी नही दिख रहा है, तो उसे चेक कर भी प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले समग्र पोर्टल को ओपन कर “समग्र आईडी जाने” में आए.
  • इसके बाद अपना, जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, नाम, गाँव आदि दर्ज करे.
  • अब स्क्रीन पर दिए काप्त्चा कोड को डाले और खोजे पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपका समग्र आईडी ओपन हो जाएगा, यदि आपके समग्र आईडी में सभी जानकारी सही और आईडी बना हुआ है, तो उपरोक्त प्रक्रिया से इसे डाउनलोड करे.

समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे

  • घर बैठे समग्र परिवार आईडी कार्ड प्रिंट या डाउनलोड करने के लिए पहले समग्र पोर्टल पर जाए.
  • अधिकारिक वेबसाइट से समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें के सेक्शन में जाए.
  • क्लिक करने के बाद अपना परिवार आईडी दर्ज कर काप्त्चा कोड डाले और समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे के विकल्प पर क्लिक करे.
pariwar Id Card Print kare
  • अब समग्र परिवार कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है.

समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे

  • ऑनलाइन समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट या डाउनलोड करने के लिए पहले https://samagra.gov.in/ पर जाए.
  • इसके बाद समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें के सेक्शन में जाए.
  • एक नए पेज ओपन होगा, इस पेज पर अपना समग्र सदस्य कार्ड नंबर डाले तथा काप्त्चा कोड दर्ज कर समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे पर क्लिक करे.

समग्र आईडी महत्वपूर्ण लिंक

समग्र आईडी जानेक्लिक करे
समग्र आईडी डाउनलोडक्लिक करे
मोबाइल से डाउनलोडक्लिक करे
समग्र प्रिंट करेक्लिक करे
Samagra eKYCक्लिक करे
SSSM IDक्लिक करे
संपर्क करेक्लिक करे

शरांश:

मध्य प्रदेश के कोई भी नागरिक समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते है. इसकी पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में विस्तार से बताया गया है, जिसे आप फॉलो भी कर सकते है. जानकारी के लिए बता दे की समग्र आईडी डाउनलोड करने हेतु पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी विकल्प पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और समग्र आईडी ऑनलाइन डाउनलोड करे.

Samagra ID Download से जुड़े प्रश्न: FAQs

Q. समग्र आईडी डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?
समग्र आईडी डाउनलोड करने वाला ऐप MP Samagra है, जिसे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लोगो के सुविधा के लिए लाँच किया गया है. राज्य के नागरिक अपने मोबाइल में इस ऐप को इनस्टॉल कर अपना कार्ड नंबर दर्ज कर समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते है.

Q. पूरे परिवार की समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करे?
सबसे पहले परिवार की समग्र आईडी डाउनलोड करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. होम पेज से समग्र आईडी जाने को सेलेक्ट कर सदस्य समग्र नंबर डाले और देखे पर क्लिक करे. अब समग्र आईडी के पेज से प्रिंट पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करे.

Q. समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करें
अपने समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए पहले https://samagra.gov.in/ को ओपन करे. इस पोर्टल पर अपना समग्र आईडी नंबर डाले और खोजे पर क्लिक करे. अब स्क्रीन पर आए समग्र आईडी को डाउनलोड करे.

Leave a Comment