एमपी समग्र पोर्टल सरकार द्वारा संचालित एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है, इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद सभी लोगो को एक samagra आईडी प्रदान किया जाता है. एक बार samagra ID प्राप्त होने के बाद पेंशन, छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य, वार्ड व कॉलोनी की जानकारी, शिक्षा एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. मध्य प्रदेश सरकार इस प्रकार के सभी योजनाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त करने के लिए Samagra Portal की शुरुआत थी, जिससे वर्तमान समय में राज्य के लोग उपयोग कर रहे है.
यदि आप भी माध्यम प्रदेश के निवासी है और आपके पास अभी तक समग्र आईडी नही है, तो समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सभी प्रकार के सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. भविष्य में इस प्रकार के सुविधाओं का लाभ प्राप्त करते रहने के लिए भी समग्र आईडी आपके लिए अनिवार्य है.
Samagra ID Aadhar Link | समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ देखे |
समग्र आईडी से डुप्लीकेट सदस्य हटाए | Samagra eKYC कैसे करें |
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन – SSSM ID | Samagra ID Download |
समग्र आईडी के लिए जरूरी दस्तावेज
ऑनलाइन समग्र आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु कुछ आवश्यक दस्तावेज आवश्यक है जो इस प्रकार है:
- 10वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी (यदि हो, तो)
Note: समग्र आईडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने, आधार लिंक करने, समग्र आईडी निकालने, eKYC करने आदि के लिए उपरोक्त दस्तावेजो में से जरुरत पड़ सकती है.
Online Samagra ID कैसे बनाए?
समग्र आईडी प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना अनिवार्य है. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ सकते है. इसलिए, एक्सपर्ट का मानना है कि घर बैठे Samgra ID Online Registration कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले समग्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. या इस https://samagra.gov.in/ लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
- होम पेज से ” सदस्य पंजीकृत करे” के सेक्शन में दो विकल्प “परिवार को पंजीकृत करे” और सदस्य पंजीकृत करे” का विकल्प दिखाई देगा.
- Note: यदि आपके परिवार का Samagra ID Card बना हुआ है और उसमें किसी सदस्य को जोड़ना चाहते हैं, तो ऐसी में आप “सदस्य पंजीकृत करें” पर क्लिक करे. और यदि नए सदस्य को जोड़ना चाहते है, तो “सदस्य पंजीकृत करे” पर क्लिक करे.
- यदि आप परिवार पंजीकृत पर क्लिक करते है, तो एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर समग्र आईडी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP जनरेट करे और विकल्प कर उसे वेरीफाई करे.
- अब एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा. फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी जैसे परिवार की जानकारी, एड्रेस एवं अन्य जरुरी जानकारी दर्ज करे.
- इसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज की स्कैन की गई फोटोकॉपी अपलोड करे.
- सभी विवरण भरने के बाद कैप्चा दर्ज कर आवेदन सबमिट करने के लिए क्लिक करें.
- एक आवेदन स्वीकार होने के बाद आपका samgra id registration पूरा हो जाएगा. और आप अपना आईडी समग्र पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है.
- Note: समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन के अलावे, इस पोर्टल पर मोबाइल नंबर, नाम, एड्रेस एवं अन्य जानकारी की सुधार भी कर सकते है.
समग्र आईडी पोर्टल पर नया सदस्य कैसे जोड़े?
- समग्र पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट से सदस्य पंजीकृत करें के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब मोबाइल नंबर से परिवार आईडी जानने के लिए अपना वह मोबाइल नंबर दर्ज करे जो आपने परिवार आईडी रजिस्ट्रेशन के समय प्रदान किया था.
- मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद सदस्य जोड़ने के लिए एक फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- इस फॉर्म में मांगे गए उस सदस्य से सम्बंधित सभी जानकारी डाले.
- तथा उस सदस्य को वेरीफाई करने वाला डाक्यूमेंट्स अपलोड करे.
- अंत में सबमिट या सेव के बटन पर क्लिक करे. यदि आपके फॉर्म में कोई गलती हुई है, तो आप बाद में प्रोफाइल अपडेट कर सही कर सकते है.
Samagra E-Kyc कैसे करे?
यदि पहले से ही समग्र आईडी बना हुआ है और अभी तक Ekyc नही हुआ है, तो उसे कराना अनिवार्य है. क्योंकि, सरकार के निर्देशानुसार बिना eKYC के समग्र आईडी पर कोई भी लाभ प्रदान नही किया जाएगा. इसलिए, निम्न प्रकार समग्र आईडी Ekyc कर सकते है.
सबसे पहले समग्र आईडी की ऑफिसियल वेबसाइट samagra.gov.in को ओपन करे.
होम पेज से e-KYC के विकल्प पर क्लिक करे. एक ओपन होगा, इस पेज पर अपना समग्र आईडी नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर खोजे पर क्लिक करे.
अब एक फॉर्म ओपन होगा, इस फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दर्ज कर वेरीफाई करे.
समग्र आईडी कैसे देखे?
ऑनलाइन समग्र आईडी बनाने और ekyc करने के बाद अधिकारिक वेबसाइट से ही अपना समग्र आईडी देख सकते है, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.
Note: समग्र आईडी देखने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल या सदस्य समग्र आईडी होना आवश्यक है.
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ को ओपन करे.
ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद “समग्र आईडी जाने” के सेक्शन में से आप जिससे भी आईडी देखना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे.
यदि आप “मोबाइल नंबर से” विकल्प पर क्लिक करते है, तो एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर, डाले.
इसके बाद दिए गए काप्त्चा कोड को दर्ज कर देखे पर क्लिक करे. क्लिक करते ही समग्र आईडी आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
Samagra Portal पर पंजीकृत परिवारों की जानकारी कैसे देखें?
- ऑनलाइन समग्र पोर्टल पर पंजीकृत परिवारों की जानकारी देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट से “अनुरोध की स्थिति जानें” के सेक्शन में जाए और निम्न विकल्पों में से किसी एक को सेलेक्ट करे.
- मोबाईल नंबर द्वारा खोजें
- परिवार आईडी द्वारा अनुरोध खोजें
- समग्र आईडी द्वारा अनुरोध खोजें
- अनुरोध आईडी द्वारा अनुरोध खोजें
- ओटीपी के माध्यम से अनुरोध सत्यापित करें
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर अपना समग्र आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज करे.
- अब समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी लोगो का नाम लिस्ट में दिखाई देगा. इस प्रकार किसी व्यक्ति को समग्र पोर्टल पर देख सकते है.
ऑफिसियल समग्र आईडी ऐप डाउनलोड
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन सुविधा को और सरल बनाने हेतु समग्र आईडी पोर्टल का ऐप शुरू कर दिया गया है. इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सभी प्रकार की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते है. यदि आपको ऑनलाइन वेब पोर्टल को एक्सेस करने में परेशानी होती है, तो ऐप को डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है.
ऐप डाउनलोड कर उसका उपयोग करने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ को ओपन करे.
- होम पेज पर ही समग्र पोर्टल ऐप का इंटरफ़ेस दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद गूगल प्ले स्टोर का पेज खुलेगा, इनस्टॉल के बटन पर क्लिक कर डाउनलोड करे.
- अब ऐप को ओपन करे, यदि पहले ही आपका अकाउंट है, तो लॉग इन करे अन्यथा अवश्यक जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करे.
- इसके बाद आप जिस प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, उस लिंक पर क्लिक कर उसका विवरण डाले और चेक करे.
Samagra Portal की विशेषता
समग्र पोर्टल की विशेषताएं निम्न प्रकार है:
- आसान एक्सेस : Samagra Portal प्लेटफॉर्म को विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए किसी भी स्थान से इस्तेमाल कर सकते हैं.
- रियल टाइम जानकारी: समग्र पोर्टल से नागरिक अपने आवेदनों और सेवाओं को रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं.
- ई-गवर्नेंस: समग्र पोर्टल नागरिकों को सरकारी सेवाओं की सुविधा प्रदान कर ई-गवर्नेंस में मदद करता है.
- पारदर्शिता: इस पोर्टल पर सभी योजनाओ की जानकारी स्पष्ट एवं आसान भाषा में उपलब्ध है, जो नागरिको को जागरूक एवं लाभ प्राप्त करने कल इए प्रेरित करता है.
- सुरक्षा: समग्र पोर्टल नागरिकों की व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखता है.
Samagra ID से लाभ क्या हैं?
उपरोक्त जानकारी के अनुसार आपके पास समग्र आईडी होना बेहद आवश्यक है. अन्यथा आप आवश्यक योजनाओ का लाभ प्राप्त नही कर सकते है. यदि आपके पास समग्र आईडी है, तो आप निम्न Samagra ID Benefits प्राप्त कर सकते है.
- समग्र आईडी से राज्य में लगभग सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों को बनवा सकते है. जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, या अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स.
- सरकारी नौकरी की आवेदन फॉर्म, स्कॉलरशिप, पेंशन योजना, शिक्षा एवं अन्य सरकारी योजनाओं में फॉर्म भरने के लिए समग्र आईडी होना बेहद आवश्यक है.
- सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी आवश्यक है.
- समग्र आईडी से शासकीय कार्यालयों में बार-बार आवेदन करने से रहत मिलती है.
- 9 अंकीय समग्र आईडी राज्य के नागरिकों को एक पहचान प्रदान करता है, जिससे किसी भी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.
इसके अलावे,समग्र आईडी से निम्न सरकरी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है:
समग्र स्कॉलरशिप:
एमपी के जिस परिवार या व्यक्ति के पास है और वे आर्थिक रूप से कमजोर है, तो समग्र पोर्टल से स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
दिव्यांगो के लिए योजनाएं:
- सामाजिक सुरक्षा संवेदनशील पेंशन योजना (SSDP)
- मंदबुद्धि बहुविकलांग को आर्थिक सहायता (MRMD)
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन योजना (IGNDPS)
वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन सेवाएं:
- सामाजिक सुरक्षा वृद्धास्थ पेंशन योजना (SSOAP)
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (IGNOAP)
- सामाजिक सुरक्षा CWSN पेंशन योजना (SSCWSNP)
Note: समग्र आईडी पोर्टल से दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक उपरोक्त सभी प्रकार के योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है.
Samagra Portal हेल्पलाइन नंबर
यदि समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने, योजना का फॉर्म भरने आदि में किसी प्रकार का कोई परेशानी हो रही है, तो अधिकारिक एड्रेस या टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते है.
- ईमेल आईडी: md.samagra@mp.gov.in
- ऑफिसियल: samagra.support@mp.gov.in
- Helpline No.: 0755- 2700800
- संपर्क एड्रेस: स्टेट आई.टी. सेंटर, 47-ए, अरेरा हिल्स, भोपाल -460211, मध्य प्रदेश
- अधिकारिक वेबसाइट: https://samagra.gov.in/
समग्र पोर्टल से जुड़े प्रश्न
Q. समग्र पोर्टल क्या है?
समग्र पोर्टल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है. इस पोर्टल के मदद से समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन के साथ -साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते है.
Q. समग्र पोर्टल पर कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं?
समग्र पोर्टल पर विभिन्न सेवाएँ उपलब्ध है, जो इस प्रकार है:
सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा
स्कूलों और कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन सेवाएँ
नौकरी के लिए आवेदन सेवाएँ
स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने हेतु सुविधा
अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ हेतु सुविधा
Q. समग्र पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें?
समग्र पोर्टल से सम्बंधित शिकायत दर्ज करने टोल फ्री नंबर 0755-2700800 करे या ऑफिसियल ईमेल पर अपना शिकायत लिखकर samagra.support@mp.gov.in मेल करे. आपका शिकायत दर्ज कर लिया जाएगा.
Q. समग्र पोर्टल का उपयोग कैसे करें?
ऑनलाइन समग्र पोर्टल का उपयोग करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करे. इसके बाद पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ सरलता से प्राप्त आकर सकते है.
Q. Samagra Portal में लॉगिन कैसे करें?
समग्र पोर्टल में लॉग इन करने के लिए पहले SSSM ID रजिस्ट्रेशन करे. इसके बाद SPR Samagra पोर्टल जाए और अपना यूजर आईडी पर पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
Q. समग्र आईडी का क्या उपयोग है?
वर्तमान मेँ समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, पीडीएस, बीमा, पेंशन योजनाएं, विवाह सहायता राशी, अनुग्रह राशि, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, आम आदमी बीमा आदि जैसे योजना संचालित है. इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु समग्र पोर्टल का उपयोग कर सकते है, अर्थात इस पोर्टल से आवेदन कर सकते है.
Q. समग्र आईडी कितने दिन में बन जाती है?
समग्र आईडी आवेदन के लगभग 2 से 5 दिनों में बन जाता है. यदि आपके द्वारा दिया गया है सभी डाक्यूमेंट्स सही है, तो निर्धारित समय के अन्दर आपके मोबाइल पर समग्र आईडी का मेसेज आ जाएगा.
Q. Samagra ID की जरूरत क्यों है?
एमपी में लोगो को समग्र आईडी की जरुरत इसलिए है कि उन्हें आवेदन फॉर्म भरते समय बार-बार अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरने की आवश्यकता नही. क्योंकि, समग्र आईडी पर उनकी सभी जानकारी उपलब्ध है. और वे जब समग्र आईडी डालते है, तो उनका सभी जानकारी फॉर्म में अपने आप फिल हो जाता है. इसके अलावे, उन्हें विभिन्न प्रकार के सरकारी योजना का लाभ भी मिलता है.
Q. घर से समग्र आईडी कैसे निकालें?
ऑनलाइन समग्र आईडी निकालने लिए समग्र पोर्टल पर जाए और अपने सुविधा अनुसार विकल्प को सेलेक्ट कर सभी जानकारी डाले और समग्र आईडी डाउनलोड करे या प्रिंट करे
Q. परिवार आईडी में नाम कैसे देखें?
समग्र आईडी नाम से देखने के लिए पहले समग्र पोर्टल पोर्टल पर जाए और मोबाइल से देखे पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर डाले. इसके बाद काप्त्चा कोड दर्ज कर सदस्य विवरण पर क्लिक करे. अब परवरी आईडी में नाम देख सकते है.