समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ कैसे देखे

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए समग्र पोर्टल शुरू किया गया है, जिससे माध्यम से लोगो को पंजीकृत कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है. अर्थात, इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर कर योजनाओं का हकदार बन सकते है. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद एक विशिष्ट अंको समग्र आईडी आईडी प्रदान किया जाता है, समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ, नाम, एड्रेस, आदि जैसे जानकारी उपलब्ध होता है.

कई बार ऐसा होता है कि समग्र आईडी में जन्म थिति कुछ और होता है, और दुसरे डाक्यूमेंट्स में कुछ और. इस स्थिति में आपको समग्र आईडी से फायदा नही मिलता है. क्योंकि, आपकी जन्म थिति अलग है. यदि आपको भी लगता है कि आपके समग्र आईडी में जन्मतिथि अलग है, तो निचे दिए गए स्टेप्स के मदद से समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ देख सकते है. यदि गलत है, तो उसे सही भी कर सकते है.

समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ देखने से जुड़े बिंदु

लेख का नामSamagra id me date of birth kaise dekhe
अधिकारी पोर्टलSamagra Portal
विषयजन्म तारीख देखना
प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफिस
जन्मतिथि गलत हो, तोउसे ऑनलाइन बदल सकते है
वेबसाइट पोर्टलsamagra.gov.in

ऑनलाइन समग्र आईडी में जन्मतिथि कैसे देखे – स्टेप्स

अपने समग्र आईडी में जन्म तिथि ऑनलाइन या ऑफलाइन देख सकते है. इसके लिए आपके पास समग्र आईडी या उसके 9 अंक आपके पास होने चाहिए. यदि ये आपके पास है, तो आप किसी भी माध्यम से समग्र आईडी में Date Of Birth देख सकते है, जिसकी प्रक्रिया निचे है.

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल से समग्र पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ को ओपन करे.

स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें” के सेक्शन में जाए.

Samagra Id Date Of Birth

स्टेप 3: इस सेक्शन से “समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे” के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 4: क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा, इस पेज पर अपने समग्र आईडी का नंबर दर्ज करे.

स्टेप 5: अब दिए गए काप्त्चा कोड को दर्ज करने के बाद “समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे” पर क्लिक करे.

क्लिक करते ही आपका समग्र आईडी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसमे अपना जन्मतिथि देख सकते है.

ध्यान दे: यदि आपके पास समग्र आईडी नही है, तो आधार कार्ड से समग्र आईडी में जन्म तिथि देख सकते है. इसके लिए आपको समग्र पोर्टल पर जाना होगा. उसके बाद अपनी प्रोफाइल देखे पर क्लिक कर आधार ई-केवाईसी को सेलेक्ट करे. अब अपना आधार नंबर दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे, और समग्र आईडी में जन्म तिथि देखे.

समग्र सेवा केंद्र से जन्मतिथि कैसे देखे?

  • ऑनलाइन के अलावे यदि आप समग्र आईडी में जन्मतिथि देखना चाहते है, तो पहले समग्र सेवा केंद्र ऑफिस में जाए.
  • इसके बाद जन्म तिथि देखने के लिए बोले, और अपने समग्र आईडी अधिकारी को दे,
  • यदि केंद्र अधिकारिक द्वारा और दूसरा डाक्यूमेंट्स माँगा जाता है, तो उसे दे.
  • थोड़ी देर बाद आपको समग्र आईडी की कॉपी दे दिया जाएगा, जिसमे अपना जन्म तिथि देख सकते है.

Note: यदि समग्र आईडी में जन्मतिथि गलत है, तो “अपनी प्रोफाइल अपडेट करे” के सेक्शन पर क्लिक कर जन्मतिथि अपडेट कर सकते है. जानकारी के लिए बता दे की इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि जैसे दस्तावेज लग सकते है.

Related Post:

समग्र आईडी प्रिंटसमग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट
आधार डी-लिंक के लिए अनुरोध करेआधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक करे
समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ देखेसमग्र आईडी से सदस्य हटाए
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशनSamagra eKYC कैसे करें

FAQs

Q. समग्र आईडी में जन्मतिथि देखने के लिए क्या करे?

अपने समग्र आईडी में जन्मतिथि देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाए और प्रोफाइल देखे पर क्लिक करे. अब अपने समग्र आईडी के नंबर डाले और काप्त्चा कोड दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे. अब समग्र आईडी में जन्मतिथि देख सकते है.

Q. समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ देखने के लिए कौन सी डाक्यूमेंट्स आवश्यक है?

समग्र आईडी में जन्मतिथि देखने के लिए समग्र आईडी नंबर की आवश्यकता है. यदि आपके पास समग्र आईडी नही है, तो अपने नजदीकी समग्र सेवा सेंद्र से प्राप्त कर सकते है.

Q. आधार ई-केवाईसी से समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ कैसे देखें?

आधार ई-केवाईसी के माध्यम से जन्मतिथि देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और अपनी प्रोफ़ाइल अपडेट करे पर क्लिक करे. इसके बाद समग्र आईडी नंबर डाले और वेरीफाई करे. इसके बाद जन्मतिथि देखने के विकल्प पर क्लिक कर देखे.

Q. समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ में गलत हो तो क्या करे?

यदि आपके समग्र आईडी में जन्मतिथि गलत हो, तो उसे ऑनलाइन सुधार सकते है. इसके लिए पोर्टल पर विशेष सुविधा प्रदान किया गया है. आप प्रोफाइल अपडेट पर क्लिक कर अपने जन्मतिथि में हुए गलती को ठीक कर सकते है.

Leave a Comment