Samagra eKYC कैसे करें – जानें समग्र केवाईसी करने की पूरी प्रक्रिया

मध्य प्रदेश सरकार समग्र पोर्टल द्वारा राज्य के नागरिकों को एक विशेष समग्र आईडी पहचान पत्र प्रदान किया जाता है. यह आईडी राज्य के लोगो के लिए एक बेहद आवश्यक डाक्यूमेंट्स होता है. क्योंकि, इस आईडी से सभी प्रकार के योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है. समग्र आईडी को प्राप्त करने के लिए Samagra Portal पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है.

इस रजिस्ट्रेशन के दौरान जो भी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स अपलोड किया जाता है, वे सभी जानकारी पोर्टल पर सेव हो जाते है. अब समग्र आईडी मिलने के बाद जिस भी स्कीम में आवेदन करना चाहते है, तो आपको बार-बार अपने जानकारी डालना नही पड़ेगा. क्योंकि, समग्र आईडी नंबर डालने के बाद सभी जानकारी automatic फिल हो जाएगा.

लेकिन यदि आपका समग्र आईडी बहुत पहले बना है या उससे आधार कार्ड लिंक नही है, तो मौजूदा सरकारी निर्देश के अनुसार Samagra eKYC कराना बेहद आवश्यक है. हालाँकि केवाईसी करने की सुविधा  समग्र शिक्षा पोर्टल एमपी पर मौजूद है. इस पोर्टल से कुछ ही समय में समग्र ईकेवईसी कर सकते है. इस पोस्ट में kyc कैसे करना है कि पूरी जानकारी जानेंगे.

Samagra eKYC का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामसमग्र ई-केवायसी करने की प्रक्रिया जाने
पोर्टल नामसमग्र पोर्टल
उद्देश्यजिनका अभी तक समग्र ekyc नही हुआ है, वे kyc करे
ekyc प्रक्रियाऑनलाइन
पोर्टल का स्टेटसएक्टिव
अधिकारिक वेबसाइटhttps://samagra.gov.in/
कांटेक्ट नंबर0755-2700800

Samagra eKYC के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

समग्र आईडी केवाईसी करने के लिए कुछ जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है, जिसके आधार पर समग्र को वेरीफाई किया जाता है. वो जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स इस प्रकार है:

  • समग्र सदस्य आईडी नंबर
  • आधार कार्ड नंबर
  • आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर

Note: यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो बायोमेट्रिक तथा फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन की आवश्यकता पड़ेगी.

Samagra E-KYC कैसे करें – पूरी प्रक्रिया

ऑनलाइन Samagra ekyc करने के लिए मध्य प्रदेश के नागरिकों को निम्न स्टेप्स को समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर फॉलो करना पड़ेगा.

  • सबसे पहले समग्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in को अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ओपन करे
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के विकल्प में से “e-KYC करें” पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर समग्र आईडी नंबर डालने के लिए निर्देशित किया जाएगा.
  • इस पेज पर अपना समग्र आईडी डाले और काप्त्चा कोड दर्ज कर खोने के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • अब आपके मोबाइल पर एवं OTP भेज जाएगा, उस OTP नंबर को दर्ज कर उसे वेरीफाई करे.
  • इसके बाद आपके समग्र आईडी से सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा. जिसमे निम्न जानकारी शामिल होगा.
  • Name
  • Gender
  • Address
  • Samagra ID
  • अब आपसे एक प्रश्न पूछा जाएगा, क्या आपके पास मध्यप्रदेश में कृषि करने लायक जमीन है? यदि आपके पास है, तो Yes पर टिक करे और नही है, तो No पर टिक करे. अंत में Next पर क्लिक कर दे.
  • इसके बाद Samagra ekyc का पेज स्क्रीन पर ओपन होगा. इस पेज पर kyc पूरा करने के लिए दो विकल्प पहला आधार कार्ड और दूसरा वर्चुअल आईडी दिया जाएगा.
  • दोनों में किसी एक पर टिक कर उसकी जानकारी डाले और ekyc पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड या वर्चुअल आईडी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. उसे दर्ज कर वेरीफाई करे. इस प्रकार Samagra eKYC पूरा हो जाएगा.

Samagra Aadhar eKYC कैसे करे: पूरी प्रक्रिया

  • ऑनलाइन समग्र आधार ईकेवाईसी करने करने के लिए उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करे. अर्थात, पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
  • अब होम पेज से “e-KYC” पर क्लिक कर अपना समग्र आईडी नंबर डाले.
  • इसके बाद काप्त्चा कोड दर्ज कर “खोजे” पर क्लिक करे. एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर मोबाइल नंबर दर्ज कर उसे वेरीफाई करे.
  • अब Aadhar Card से समग्र e-KYC के लिए दो विकल्प ओटीपी तथा बायोमैट्रिक दिखाई देगा.
  • Note: यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा नही है, तो बायोमैट्रिक को सेलेक्ट करे. और यदि मोबाइल नंबर जुड़ा है, तो OTP को सेलेक्ट करे.
  • यदि OTP को सेलेक्ट करते है, तो अपना आधार कार्ड नंबर डाले Get OTP पर क्लिक कर उसे वेरीफाई करे.
  • OTP वेरीफाई होने के बाद Samagra ekyc कुछ समय के अप्रूव हो जाएगा.

समग्र ई-केवायसी स्टेटस कैसे देखे?

  • घर बैठे ऑनलाइन Samagra ekyc Status देखने के लिए पहले समग्र पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
Samagra e-kyc status
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना समग्र आईडी नंबर डाले तथा काप्त्चा कोड दर्ज कर “खोजे” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही समग्र ईकेवाईसी का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस पेज पर देख सकते है कि अभी तक आपका kyc पूरा हुआ है या नही.

Note: samagra ekyc mponline पोर्टल से करने के अलावे CSC केंद्र से भी कर सकते है.

समग्र आईडी प्रिंटसमग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट
आधार डी-लिंक के लिए अनुरोध करेआधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक करे
समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ देखेसमग्र आईडी से सदस्य हटाए
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशनSamagra eKYC कैसे करें

Samagra eKYC से जुड़े प्रश्न (FAQs)

Q. ऑनलाइन Samagra e-KYC कैसे करें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाएं और होमपेज पर आपके सामने “अपडेट समग्र प्रोफाइल” का विकल्प दिखाई देगा. इसमें से “e-KYC करे” विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद अपना समग्र आईडी नंबर, काप्त्चा डालकर खोजे पर क्लिक करे. अब अपना मोबाइल OTP वेरीफाई कर आधार नंबर डाले और समग्र ईकेवाईसी पूरा करे.

Q. समग्र ई केवाईसी कहाँ से करे?
ऑनलाइन समग्र ईकेवाईसी अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ से कर सकते है. इसके लिए आपके पास समग्र आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर होने चाहिए.

Q. समग्र केवाईसी हुआ है या नहीं कैसे पता करें?
समग्र ईकेवाइसी हुआ या नही पता करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और समग्र ई-केवाईसी स्थिति जाने के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना समग्र आईडी दर्ज कर Samagra e-KYC की स्टेटस चेक करे.

Leave a Comment