समग्र आईडी प्रिंट और चेक कैसे करे – Samagra ID प्रिंट करने के सभी तरीके जाने

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने नागरिको के लिए राज्य में चल रहे योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए समग्र पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जाता है. रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें 8 अंको का नंबर उपलब्ध किया जाता है, जिससे वे योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. साथ ही अपने मोबाइल नंबर या समग्र परिवार आईडी से समग्र आईडी चेक और प्रिंट भी कर सकते है.

कई बार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद उनके पास समग्र आईडी नही होता है. ऐसे स्थिति में वे समग्र परिवार आईडी से समग्र आईडी प्रिंट कर सकते है. इस आईडी का उपयोग एक दस्तावेज के रूप में और योजनाओं के लाभ के लिए सकते है. यदि आपको समग्र आईडी प्रिंट करने की प्रक्रिया पता नही है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

समग्र परिवार कार्ड प्रिंट कैसे करे

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाए.

अधिकारिक वेबसाइट के पेज से “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें” पर आए.

इस पेज से “समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे” पर क्लिक करे.

क्लिक कर परिवार आईडी नंबर डाले और काप्त्चा कोड दर्ज कर समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे पर क्लिक करे.

Print Samagra ID

सदस्य समग्र कार्ड प्रिंट कैसे करे

ऑनलाइन सदस्य समग्र काप्र्डरिंट करने के लिए एमपी सरकार द्वारा जारी पोर्टल https://samagra.gov.in/ को ओपन करे.

होम पेज से निचे आए और समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें के सेक्शन में से “समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे” पर क्लिक करे.

Sadasya Samagra Print Kare

इस पेज पर अपना समग्र सदस्य आईडी नंबर दर्ज कर काप्त्चा कोड डाले तथा समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे और क्लिक कर निकाले.

समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी से समग्र आईडी चेक और प्रिंट करे

पोर्टल पर रजिस्टर्ड परिवार या सदस्य का आईडी चेक और प्रिंट करने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया का उपयोग कर सकते है.

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ को ओपन करे.
  • अधिकारिक वेबसाइट से निचे आए और “समग्र आईडी जाने” के सेक्शन में से “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” पर क्लिक करे.
Samagra ID Print Kare
  • क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा, जहाँ से अपने परिवार और परिवार के सदस्यों का समग्र आईडी देखने का विकल्प दिखाई देगा.
Samagra Id Print Tarika
  • इन विकल्पों में से जिस प्रकार के जानकारी आप देखना चाहते है, उस विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब अपना समग्र आईडी डाले और काप्त्चा कोड दर्ज कर देखे पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आपका समग्र आईडी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे प्रिंट पर क्लिक कर निकाल सकते है.

सदस्य आईडी से समग्र आईडी चेक कैसे करे?

  • सबसे पहले समग्र आईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट से नीचे की तरफ स्क्रॉल करे और “समग्र आईडी जाने” के विकल्प में आए.
  • अब “सदस्य आईडी से जानकारी देखें” वाले लिंक पर क्लिक करें.
Samagra ID se dekhe
  • इसके बाद अपना समग्र आईडी की 8 अंको का नंबर दर्ज कर काप्त्चा कोड डाले औरनिम्न में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करे, जिसकी जानकारी आप देखना चाहते है.
  • सदस्य की जानकारी
  • परिवार की जानकारी
  • परिवार के सदस्यो की सूची
Sadasya Ki jankari
  • किसी एक विकल्प पर क्लिक करने के बाद सदस्य या परिवार की जानकारी सामने आ जाएगा.
  • अब आप प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर समग्र आईडी प्रिंट कर सकते है.

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी प्रिंट कैसे करे

उपरोक्त प्रक्रिया के अलावे मोबाइल नंबर से भी समग्र आईडी चेक और प्रिंट कर सकते है, जिसे प्राप्त करने के लिए निचे दिए चरण का पालन करे.

समग्र आईडी प्रिंट करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट समग्र पोर्टल को ओपन करे.

ऑफिसियल वेबसाइट से “समग्र आईडी जाने” के सेक्शन में आए.

अब इस सेक्शन में से मोबाइल नंबर से पर क्लिक करे.

इसके बाद नए पेज से अपना मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, और सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर को दर्ज करे.

अब पेज पर दिए काप्त्चा कोड को डाले और “देखे” के विकल्प पर क्लिक करे.

Mobile se Samagra Print Kare

क्लिक करते ही आपका समग्र आईडी सामने आ जाएगा, इस पेज से प्रिंट पर क्लिक कर समग्र आईडी को प्रिंट करे.

जिलेवार आवेदनो की पेंडेंसी रिपोर्ट देखे और प्रिंट करे

  • अपने जिले के आवेदनों की पेंडेंसी रिपोर्ट देखने के लिए पुनः अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • इस पेज से “जिलेवार आवेदनो की पेंडेंसी रिपोर्ट” के विकल्प पर करे.
Samagra ID Report Dekhe
  • रिपोर्ट देखने के लिए अपने जिला का नाम, स्थानीय निकाय, गाँव/वार्ड का नाम डाले तथा काप्त्चा कोड दर्ज कर “अनुरोध दिखाए” पर क्लिक करे.
  • अब आपके जिले से जुड़े सभी रिपोर्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, आप जिस प्रकार के रिपोर्ट देखना चाहते है, उसे सेलेक्ट कर देखे.

क्विक स्टेप: समग्र आईडी का प्रिंट कैसे निकाले?

  • ऑनलाइन समग्र आईडी का प्रिंट निकालने के लिए samagra.gov.in पर जाए. निम्न में से अपने सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करे.
  • सेलेक्ट करने के बाद अपना समग्र आईडी नंबर, काप्त्चा कोड डाले.
  • सभी जानकारी डालने के बाद समग्र आईडी प्रिंट पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार बेहद कम समय में समग्र आईडी का प्रिंट निकाल सकते है.

सम्बंधित पोस्ट

समग्र आईडी प्रोफाइल अपडेटआधार डी-लिंक के लिए अनुरोध
आधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक करेसमग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ देखे
समग्र आईडी से सदस्य हटाएSamagra eKYC
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन: SSSM IDSamagra ID Download

Leave a Comment