समग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट कैसे करे – खुद से Samagra ID Name, DOB बदले

मध्यप्रदेश सरकार राज्य के नागरिको को विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ मुफ्त प्रदान करने के लिए समग्र पोर्टल एक प्लेटफार्म जारी की है. इस पोर्टल के माध्यम से वे सभी लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते है, जो प्रदान की जाने वाली योजनाओ का लाभ प्राप्त करने से वंचित है. एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद उन्हें समग्र आईडी प्रदान किया जाता है, जिसके मदद से वे लाभ प्राप्त कर सकते है.

ध्यान दे, रजिस्ट्रेशन के बाद समग्र आईडी नंबर में कोई बदलाव नही हो सकता है. क्योंकि, नंबर हमेशा एक ही रहता है. लेकिन इसके अलावे, समग्र आईडी में नाम, जन्म तिथि, निवास स्थान, डाक्यूमेंट्स आदि में बदलाव हो सकता है. यदि आपके समग्र आईडी में इस प्रकार की कोई प्रॉब्लम है, तो आप बिना अधिकारिक ऑफिस गए, बिना लम्बी लाइन में लगे हुए भी ऑनलाइन खुद से अपने समग्र आईडी प्रोफाइल को अपडेट कर सकते है. इस पोस्ट में समग्र प्रोफाइल अपडेट कैसे करे की पूरी जानकारी के साथ डाक्यूमेंट्स भी शामिल है, जो प्रोफाइल अपडेट करने में मदद करेगा.

समग्र प्रोफाइल अपडेट करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

खुद से समग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट करने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है. क्योंकि, डाक्यूमेंट्स से पता चलता है कि आप जो डिटेल्स बदलना चाहते है, वो सही है.

नाम अपडेट करने के लिए डाक्यूमेंट्स:

  • 10वी / 12वी की मार्कशीट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड कॉपी
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट कॉपी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सावजनिक क्षेत्रों द्वारा जरी पहचान पत्र, आदि.

समग्र आईडी में जन्म थिति अपडेट हेतु डाक्यूमेंट्स:

  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • 10 वीं कक्षा का रिजल्ट
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मेडिकल द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • वोटर पहचान पत्र
  • प्राइवेट संसथान द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमे जन्म तिथि शामिल हो.

आधार कार्ड या अन्य जानकारी अपडेट हेतु

यदि आधार कार्ड या अन्य जानकारी अपने प्रोफाइल में अपडेट करना चाहते है, तो इसके लिए आधार कार्ड के साथ e-KYC कर सकते है, जो आधार कार्ड लिंक करने में मदद करता है.

समग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट कैसे करे?

स्टेप 1: खुद से ऑनलाइन समग्र प्रोफाइल अपडेट करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ को ओपन करे.

स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट के पेज से “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” के सेक्शन में से “अपनी प्रोफाइल अपडेट करे” पर क्लिक करे.

samagra Profile Update

स्टेप 3: क्लिक करने के बाद अपना समग्र आईडी नंबर डाले तथा काप्त्चा कोड दर्ज कर “सत्यापित करे” विकल्प पर क्लिक करे.

ध्यान दे: यदि आपका मोबाइल नंबर समग्र आईडी से रजिस्टर नही है, तो पहले e-KYC कर मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करे.

स्टेप 4: अब आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड जाएगा, जिसे दर्ज कर अकाउंट वेरीफाई करे.

स्टेप 5: OTP वेरीफाई होने के बाद सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा. आप जिस भी जानकारी को अपडेट करना चाहते है, उसके सामने दिए Edit पर क्लिक कर जानकारी डाले और उसे सत्यापित करने वाला डॉक्यूमेंट भी अपलोड करे.

स्टेप 6: सभी जानकारी दर्ज करने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद “Request Change Of Name” पर क्लिक कर दे.

Note: कुछ समय बाद अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स के आधार पर समग्र आईडी में आपका प्रोफाइल अपडेट कर दिया जाएगा, जिसका स्टेटस आप ekyc के माध्यम से देख सकते है.

समग्र आईडी e-KYC स्टेटस कैसे चेक करे?

ऑनलाइन या ऑफलाइन समग्र प्रोफाइल में किसी भी प्रकार के बदलाव करने के कुछ समय बाद उसका विवरण पोर्टल पर उपलब्ध कर दिया जाता है. अतः आप भी ekyc स्टेटस में उसका विवरण देख सकते है.

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ को ओपन करे.
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, इस पेज पर अपना समग्र आईडी नंबर डाले और काप्त्चा कोड दर्ज कर “खोजे” पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही समग्र आईडी से जुड़े सभी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगा. यदि आपका प्रोफाइल अपडेट हुआ होगा, तो उसका भी जानकारी दिखाई देगा.

Note: प्रोफाइल अपडेट करने के कुछ दिन बाद चेक करे. क्योंकि, प्रोफाइल अपडेट होने में 5 से 7 दिन का समय लगता है.

संपर्क एड्रेस: यदि समग्र प्रोफाइल अपडेट करने में कोई भी प्रॉब्लम होता है, तो आप इस नंबर और ईमेल आयद पर संपर्क कर सकते है.

  • ईमेल आईडी: md.samagra@mp.gov.in
  • ऑफिसियल: samagra.support@mp.gov.in
  • Helpline No.: 0755- 2700800

सम्बंधित पोस्ट

समग्र आईडी प्रिंटसमग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट
आधार डी-लिंक के लिए अनुरोध करेआधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक करे
समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ देखेसमग्र आईडी से सदस्य हटाए
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशनSamagra eKYC कैसे करें

समग्र प्रोफाइल अपडेट करने से जुड़े FAQs

Q. समग्र आईडी कितने दिन में अपडेट होती है?

समग्र आईडी अपडेट होने में लगभग 5 से 7 दिन का समय लगता है. यदि आपके द्वरा सबमिट किए गए डाक्यूमेंट्स में कोई प्रॉब्लम होती है, तो इससे अधिक भी समय लग सकता है.

Q. क्या हम समग्र आईडी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं?

हाँ, समग्र आईडी ऑनलाइन अपडेट कर सकते है. इसके लिए आपके पास सभी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, तभी प्रोफाइल को अपडेट कर सकते है.

Q. समग्र आईडी में नाम अपडेट कैसे करें?

समग्र आईडी में नाम अपडेट करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और प्रोफाइल अपडेट पर क्लिक करे. अब अपना समग्र आईडी नंबर डालकर काप्त्चा कोड डाले और वेरीफाई पर क्लिक करे. अब OTP वेरीफाई कर नाम बदलने के लिए एडिट कर जानकारी डाले और सेव करे.

Q. समग्र आईडी में नाम अपडेट कैसे करें?

सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाए और प्रोफाइल पर क्लिक करे. अब अपना समग्र आईडी नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर वेरीफाई करे. इसके बाद अपने नाम के सामने दिए एडिट के विकल्प पर क्लिक कर नाम बदले तथा नाम को वेरीफाई करने वाला डॉक्यूमेंट अपलोड करे. डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होने के बाद नाम जुड़ जाएगा.

Leave a Comment