आधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक कैसे करे

मध्य प्रदेश सरकार समग्र आईडी कार्ड द्वारा राज्य के नागरिको को विभिन्न प्रकार के जनकल्याण योजनाओं के माध्यम से लाभ प्रदान करती है. इसके लिए, समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है. यदि आपका समग्र आईडी आधार से लिंक नही है, तो आपको सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है. सरकार भी आधार लिंक करने हेतु वेबसाइट पर महत्वपूर्ण जानकारी के साथ स्टेप्स भी प्रदान किए है.

यदि आपको आधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक करने की प्रक्रिया पता नही है, तो इस पोस्ट में आधार लिंक करने की पूरी प्रक्रिया बताया गया है. आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से आधार को लिंक कर सकते है. आपके पास मोबाइल नंबर नंबर होना अनिवार्य है, क्योंकि, मोबाइल पर आए OTP वेरीफाई करना पड़ता है.

आधार कार्ड लिंक करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

ऑनलाइन या जनसेवा केंद्र से आधार कार्ड लिंक करने हेतु कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है, जिसे आपके पास होना महत्वपूर्ण है.

  • आवेदक का समग्र आईडी
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • मोबाइल पर प्राप्त OTP
  • आधार कार्ड

आधार कार्ड समग्र आईडी से लिंक कैसे करे

एमपी सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक समग्र आईडी कार्ड धारक को अपने आईडी को आधार कार्ड से लिंक करना महत्वपूर्ण है. आप निम्न स्टेप को फॉलो कर सरलता से आधार कार्ड को लिंक कर सकते है.

स्टेप 1: सबसे पहले समग्र आईडी के अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in को ओपन करे.

स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” के सेक्शन में आए.

स्टेप 3: इस सेक्शन में से “e-KYC और भूमि लिंक करें” पर क्लिक करे.

स्टेप 4: अब नए पर अपने समग्र आईडी का 8 अंको का नंबर डाले, और काप्त्चा कोड दर्ज कर “खोजे” पर क्लिक करे.

स्टेप 5: अब आपके सामने लिंक करने के लिए कुछ विकल्प दिखाई देगा, उनमे से आधार पर क्लिक करे. इसके बाद ओटीपी तथा बायोमैट्रिक द्वारा में से किसी एक को सेलेक्ट करे.

स्टेप 6: यदि OTP विकल्प को सेलेक्ट करते है, तो अपना आधार नंबर डाले और सेंड ओटीपी पर क्लिक करे.

स्टेप 7: आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज कर वेरीफाई करे. इस प्रकार आपका आधार कार्ड समग्र आईडी से लिंक हो जाएगा.

Note: OTP के अलावे, बायोमैट्रिक का चयन करके भी आधार –E kyc कर सकते है. लेकिन इसके लिए बायोमैट्रिक मशीन की आवश्यकता होगी.

यदि किसी का आधार EKYC गलत हुआ है, तो अधिकारिक वेबसाइट से ही उसे डी-लिंक भी कर सकते है.

आधार ई-केवाईसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश

आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने से पहले आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा.

ओटीपी आपके द्वारा नीचे उपलब्ध कराये गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.

प्रमाणीकरण के बाद ही आपको आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने की अनुमति दी जाएगी.

दिशा निर्देश का सोर्स लिंक: https://samagra.gov.in/Citizen/RFC/AdhaarRequest.aspx

Note: यदि आधार कार्ड समग्र आईडी से लिंक करने में किसी भी प्रकार का कोई समस्या हो रहा हो, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क भी कर सकते है.

ईमेल आईडीmd.samagra@mp.gov.in
samagra.support@mp.gov.in
हेल्पलाइन नंबर0755- 2700800
एड्रेसस्टेट आई.टी. सेंटर, 47-ए, अरेरा हिल्स, भोपाल -460211, मध्य प्रदेश

सम्बंधित पोस्ट:

समग्र आईडी प्रिंटसमग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट
आधार डी-लिंक के लिए अनुरोध करेआधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक करे
समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ देखेसमग्र आईडी से सदस्य हटाए
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशनSamagra eKYC कैसे करें

आधार ई-केवाईसी से जुड़े प्रश्न: FAQs

Q. समग्र आईडी आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाए और “e-KYC और भूमि लिंक करें” पर क्लिक करे. फिर अपना समग्र आईडी दर्ज डाले और काप्त्चा कोड दर्ज कर खोजे पर क्लिक करे. इसके बाद OTP विकल्प को सेलेक्ट कर आधार नंबर डाले और मोबाइल पर आए OTP वेरीफाई करे.

Q. समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने में कितना पैसा लगता है?

आधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक करने में किसी प्रकार का कोई पैसा नही लगता है. यदि आप जन सेवा केंद्र से आधार कार्ड लिंक करवाते है, तो उनका फीस आपको देना होगा.

Q. आधार को समग्र आईडी से लिंक करने के लिए क्या चाहिए?

आधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक करने के लिए आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर और समग्र आईडी कार्ड होना चाहिए.

Q. आधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक करने में कितना समय लगता है?

आधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक करने में कुछ मिनट लगता हैं, यदि बायोमेट्रिक के द्वारा लिंक करना है, तो इसमें थोड़ा अधिक समय लगता है.

Q. क्या मैं आधार कार्ड को समग्र आईडी से अनलिंक कर सकता हूं?

हाँ, आप आधार कार्ड को समग्र आईडी से अनलिंक कर सकते है. इसके लिए, अधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा.

Leave a Comment

Join Telegram