Samagra ID Registration – समग्र आईडी पंजीकरण करे और स्टेटस देखे

समग्र आईडी मध्य प्रदेश में एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स होने के साथ एक सरकारी दस्तावेज भी है. इस आईडी के मदद से विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्ड जैसे, आधार कार्ड, निवास प्रमाण, जन्म प्रमाण, स्कॉलरशिप आदि बड़ी सरलता से बनवा सकते है. इसलिए, एमपी सरकार ने समग्र आईडी पंजीकरण करना राज्य के सभी नागरिको के लिए अनिवार्य कर दिया है, ताकि अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कर सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके.

Samagra ID रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार पहले से समग्र पोर्टल लंच दिया है, जहाँ से रजिस्ट्रेशन करने के साथ विभिन्न सरकार योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है. समग्र रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको 8 अंको का एक कार्ड उपलब्ध किया जाता है, जिसका उपयोग आप कही भी एक दस्तावेज के रूप में कर सकते है. साथ ही इस कार्ड से सभी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकते है. इस पोस्ट में हम आपको समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन करने की ऑनलाइन जानकारी देंगे, जो आपके लिए उपयोगी होगा.

मध्यप्रदेश में समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करे-जाने प्रक्रिया

यदि आप ऑनलाइन खुद से नया समग्र आईडी पंजीकरण करना चाहते है या पहले से आपके परिवार का समग्र आईडी है और किसी सदस्य का पंजीकरण चाहते है, तो इसके लिए पूरी जानकारी निचे दी गई है.

स्टेप 1: सबसे पहले मध्यप्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ को ओपन करे.

स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट से “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें” के सेक्शन में आए और “परिवार को पंजीकृत करें” पर क्लिक करे.

स्टेप 3: नए पेज पर कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए है, उन्हें पढ़े और अपना आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर को खाली बॉक्स में डाले. इसके बाद “ओटीपी जेनरेट करे” के विकल्प पर क्लिक करे.

Samagra Registration OTP

स्टेप 4: आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज कर सत्यापित करे.

स्टेप 5: इसके बाद अपना आधार कार्ड, वर्चुअल आईडी या नामांकन आईडी दर्ज डाले और मोबाइल आए OTP को भरकर स्वीकार करे.

स्टेप 6: अब पंजीकरण करने वाले व्यक्ति का पूरा जानकारी जैसे; नाम, माता-पिता का नाम, धर्म, व्यवाहिक स्थिति, मोबाइल नंबर, तथा पूरा एड्रेस डाले.

स्टेप 7: सभी जानकारी भरने के साथ उसे चेक करे तथा फॉर्म को सबमिट कर दे. आपके द्वारा भरे गए फॉर्म को चेक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर समग्र आईडी भेज दिया जाएगा.

आईडी नंबर मिलने का बाद सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आप पात्र हो जाएँगे, तथा अधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन कर इसमें बदलाव भी कर सकेंगे.

समग्र आईडी में सदस्य पंजीकरण कैसे करे?

यदि आपके परिवार के समग्र आईडी बना हुआ है, तो उसमे सदस्य को पंजीकृत आसानी से कर सकते है, जिसका चरणबद्ध तरीका निचे दी गई है.

  • सबसे पहले समग्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • अधिकारिक वेबसाइट से “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें” के सेक्शन में आए और सदस्य पंजीकृत करें पर क्लिक करे.
Sadasya Panjikrit Kare
  • अब नए पेज पर समग्र आईडी से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर काप्त्चा कोड डाले और OTP भेजे पर क्लिक करे. OTP वेरीफाई करे.
Samagra Sadasya Panjikrit
  • OTP वेरीफाई होने के बाद परिवार समग्र आईडी का पूरा जानकारी ओपन हो जाएगा. इस पेज निचे आए और आपको दो विकल्प बिना आधार के और आधार के साथ दिखाई देगा. आप दोनों में से जिसके पंजीकृत करना चाहते है, क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा, इस फॉर्म सदस्य का नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नम्बर आदि दर्ज करे. तथा सदस्य का दस्तावेज जैसे, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद पुनः उसे चेक कर सबमिट पर क्लिक करे. इसके बाद “अनुरोध भेजे” पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद अनुरोध का मेसेज आ जाएगा.

इस प्रकार आप Samagra ID Parivar Registration और Family Member Registration कर सकते हैं.

समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

ऑनलाइन पोर्टल पर परिवार समग्र रजिस्ट्रेशन या सदस्य पंजीकृत करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज लगते है, जो इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट डाक्यूमेंट्स
  • 10th या 12th मार्कशीट, आदि.

5 वर्ष से कम सदस्य के लिए डाक्यूमेंट्स:

  • बच्चे का नाम
  • बच्चे के माता-पिता का नाम
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • माता या पिता का मोबाइल नंबर, आदि.

समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन का स्टेटस कैसे देखे?

परिवार समग्र रजिस्ट्रेशन या सदस्य समग्र पंजीकृत प्रक्रिया करने के बाद आवेदन का स्टेटस पोर्टल से देख सकते है, जिसकी प्रक्रिया निचे है.

  • समग्र सदस्य रजिस्ट्रेशन स्टेटस देखने के लिए समग्र पोर्टल को पर जाए.
  • अधिकारिक वेबसाइट से “अनुरोध की स्थिति जाने” के सेक्शन में आए और जिस भी माध्यम से स्टेटस देखना चाहते है, उसके विकल्प पर क्लिक करे.
Samagra Status
  • उदहारण के लिए आपने मोबाइल नंबर द्वारा खोजे पर क्लिक किया है, तो इसके बाद आपना मोबाइल नंबर डाले और काप्त्चा कोड दर्ज कर “सदस्य विवरण प्राप्त करे” पर क्लिक करे.
Samagra Status Jane
  • क्लीक करने के बाद परिवार समग्र आईडी से पंजीकृत सदस्यों का लिस्ट दिखाई देगा. यदि आपका पंजीकरण स्वीकार हो गया है, तो उसका विवरण स्टेटस में दिखाई देगा.
समग्र आईडी प्रिंटसमग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट
आधार डी-लिंक के लिए अनुरोध करेआधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक करे
समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ देखेसमग्र आईडी से सदस्य हटाए
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशनSamagra eKYC कैसे करें

FAQs

Q. समग्र आईडी कौन बनाता है?

समग्र आईडी के रजिस्ट्रेशन करने के बाद ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत कार्यालय द्वारा बनता है. इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है और ग्राम पंचायत के स्वीकार करने के बाद आपका समग्र आईडी बनता है.

Q. समग्र आईडी परिवार सदस्य पंजीकृत कैसे करे?

समग्र आईडी परिवार सदस्य पंजीकृत करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और सदस्य पंजीकृत पर क्लिक करे. इसके बाद परिवार के मुखिया का मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई करे. अब सदस्य जोड़े पर क्लिक कर सदस्य का पूरा विवरण डाले और अनुरोध पर क्लिक करे.

Q. क्या हम समग्र आईडी ऑनलाइन बना सकते हैं?

हाँ, ऑनलाइन समग्र आईडी बना सकते है. इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसे अधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म भर कर पूरा कर सकते है.

Q. समग्र आईडी कितने दिन में बन जाती है?

समग्र आईडी आवेदन के 2 से 7 दिनों के अन्दर बन जाता है. यदि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है, तो 7 दिनों के अन्दर बन जाएगा. यदि जानकारी गलत सबमिट की है, तो अधिक समय लगेगा, साथ आपको फॉर्म भी दुबारा भरना पड़ेगा.

Leave a Comment